आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 189 एफआईआर दर्ज

Uttar Pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 46,76,703 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 34,68,195 एवं निजी स्थानों से 12,08,508 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,48,637 तथा निजी स्थानों से 47,866 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 9,595 पोस्टर के 62,796 बैनर के 51,339 तथा 24,911 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 3,880 पोस्टर के 21,559 बैनर के 14,289 तथा 8,138 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,49,627 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 274 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 830 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 21,55,090 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 189 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज 22 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4490 शस्त्र, 4686 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 100 बम बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 88 केन्द्रों को अब तक सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक9.85 करोड़ रूपये मूल्य की 4,86,726 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 8.76 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है, जिसमें से 1.56 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 16.86 करोड़ रूपये मूल्य का 6048 कि0ग्रा0 गांजा भी जब्त किया गया है। जिसमें से 2.55 करोड़ रुपये मूल्य का 1046 किग्रा0 गांजा आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 55.66 लाख रुपये मूल्य की 42.622 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी, जिसमें से 22.03 लाख रुपये मूल्य की 5.415 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं आज बरामद की गयी है।

-सी0एल0 सिंह,
सूचनाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *