कोतवाली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

Uttar Pradesh

   ठाकुरद्वारा। आगामी त्योहारों होली व शब ए  बरात और 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कोतवाली परिसर में  शांति समिति की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक का संचालन हास्य कवि शरीफ भारती ने किया।

 मंगलवार को कोतवाली ठाकुरद्वारा में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर व दूर दराज से आये लोगो को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह और कोतवाल मोहित चौधरी ने कहा कि उनकी सभी सम्मानित व्यक्तियों से अपील है कि सभी त्योहारो पर आपसी भाईचारा कायम रखें। होली के त्यौहार पर कोई नई परंपरा ना डालें, अवैध कच्ची शराब के सेवन से बचें, उन्होंने कहा किआने वाली 10 तारीख को विधानसभा के जो भी चुनाव परिणाम आए और सरकार किसी की भी बने लेकिन  आपस में किसी प्रकार का मतभेद ना रखा जाए। और कोई भी व्यक्ति चुनावी जुलूस ना निकाले। क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखें। बैठक में आए लोगों ने भी अपने संबोधन मेआपसी भाईचारा कायम रखने की बात कहते हुए मिलजुलकर त्योहारो को मनाने की बात कही तथा प्रशासन को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा नही डाली जाएगी। इस दौरान बैठक में नगर पालिका चेयरमैन हाजी लियाकत हुसैन अंसारी, शिवेंद्र गुप्ता, जहांगीर कुरेशी, मोहित अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, वीर सिंह उर्फ बीरू, शाहनवाज खान, इरफान अंसारी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *