वाल्मीकि सत्संग में शामिल हुई कलश यात्रा
लव इंडिया, मुरादाबाद। शनिवार को वाल्मीकि भगवान पावनतीर्थ सीताबनी से लाये अमृत कलश को अपने कार्यक्रम के अनुसार टाउन हॉल पर हो रहे वाल्मीकि सत्संग एवं भंडारे में कलश यात्रा छतरी वाले पार्क से टाउन हॉल सत्संग में शामिल हुई। कार्यक्रम में सभी साथियों एवं धर्म समाजियों ने कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म एवं पुण्य लाभ कमाया।
इसके बाद यात्रा टाउन हॉल पहुंची और वहां समिति के सभी साथियों को फूलों का हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही सदस्यों द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में लाला बाबू द्रविड़, रोबर्ट चौधरी, आदेश कुमार एडवोकेट, सोनू वाल्मीकि, विक्की बादशाह, बबलू वाल्मीकि, रवि द्रविड़, मौसम, मोहित, तिलक, आकाश द्रविड़ आदि मौजूद रहे।