विभीषण ने बताया ‘नाभि’ में अमृत का रहस्य तो श्रीराम ने अग्निबाण से किया लंकापति रावण का वध

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 24 अक्टूबर को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद द्वारा आयोजित रामलीला मैदान लाजपत नगर के भव्य रंगमंच पर श्री ब्रज लोक लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा नवीन साज सज्जा नवीन प्रसंग एवं आकर्षक दृश्यों एवं सुमधुर संगीत के साथ मंच पर स्वामी घनश्याम भारद्वाज के कुशल निर्देशन में अहिरावण वध एवं रावण वध की लीला की प्रस्तुति की गई और महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज लाजपत नगर के विशाल मैदान में रावण दहन किया गया।

मंच पर राम और लक्ष्मण का अपहरण कर अहिरावण पाताल ले जाता है। खोज करने के बाद हनुमान जी पाताल लोक पहुंच जाते हैं और अहिरावण का पंचमुखी रूप रखकर उसका वध कर देते है और अगले दिन राम और रावण में भयंकर युद्ध होता है राम तरह-तरह के अस्त्र-शास्त्र का प्रयोग करते हैं पर वह सफल नहीं हो पाए। इस पल रावण के भाई विभीषण राम को बताते हैं कि इसकी नाभि में अमृत है।

अगर आप अग्निवाण से अमृत सुखा दोगे तभी रावण का अंत होगा और राम ऐसा ही करते हैं और रावण का वध कर देते हैं। रामलीला मैदान से राम विजय की यात्रा लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज पहुंचते हैं और वहां रावण दहन आतिशबाजी के साथ किया जाता है।रावण दहन के अवसर पर शहर के गणमान्य में लोग उपस्थित रहे।

मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा महापौर विनोद अग्रवाल समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल मंत्री श्याम कृष्ण रस्तोगी कोषाध्यक्ष मुकुल बंसल मुख्य संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ठाकुर नरेंद्र सिंह शरद अग्रवाल ठाकुर रामेश्वर सिंह असीम अग्रवाल अतुल अग्रवाल विपिन अग्रवाल विपिन जेटली राम कुमार गुप्ता राम जी मनोज व्यास विवेक शर्मा पार्षद शिव सरन अग्रवाल अरविंद सिंगलके के गुप्ता राजीव अग्रवाल गोविंद राम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *