अब सड़क पर न नमाज होती है, न हनुमान चालीसा: योगी

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

मुख्यमंत्री योगी ने कहा क‍ि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर स्वत स्फूर्ति से हटाए गए। जो लोगों के लिए सपना है वह यूपी के लिए हकीकत है। अब प्रदेश में यातायात बाधित कर सड़क पर उपासना नहीं होती। रामनवमी ईद-बकरीद में सबने इसे देखा है। अब सड़क पर नमाज नहीं होती तो हनुमान चालीसा भी नहीं होती। सभी पर्व व त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि जिस यूपी को लोग पहले एक प्रश्न के रूप में देखते थे। समस्या देने वाले प्रदेश के रूप में मानने लगे थे। बदली कानून-व्यवस्था से उस यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है। मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि इसमें यूपी पुलिस का बड़ा योगदान है। अब यूपी में संगठित अपराध समाप्त हो गया है, दंगे नहीं होते। आतंकी घटनाएं नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *