एसोसिएशन ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं के भी अति शीघ्र ऑफलाइन संचालन हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Uttar Pradesh

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आज से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन का आदेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के हित को भी ध्यान में रखते हुए बाल विशेषज्ञों एवं अभिभावकों के सुझाव पर अति शीघ्र (अधिकतम 14 फरवरी तक) प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने के लिए पत्र लिखा है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने दी। अतुल कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से काफी कमी आ चुकी है, ऐसे में छोटे बच्चों के मानसिक एव शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी ऑफलाइन कक्षाओं का अति शीघ्र संचालन अति आवश्यक है।

अतुल कुमार ने कहा कि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज दिनाँक 7 फरवरी से पंजाब में कक्षा 6 से 12 तक की ऑफलाइन कक्षाओं, बिहार में 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 8 तक की कक्षाओं के साथ ही गुजरात एवं ओडिशा में भी ऑफलाइन संचालन के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है, जबकि महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु तथा कर्नाटक उन बड़े राज्यों में शामिल है, जहाँ कि 1 फरवरी से ही स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए खोल दिया गया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी अति शीघ्र (अधिकतम 14 फरवरी तक) कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं को ऑफलाइन संचालन करने की अनुमति सरकार को अति शीघ्र दे देनी चाहिए और ये आदेश सभी छात्र-छात्राओं के हित में भी होगा।

भवदीय,

(अतुल कुमार)
अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *