ओवैसी की गाड़ी पर हमले की सीसीटीवी फुटेज, एक हिरासत में, साथी की तलाश

Uttar Pradesh

मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त टोल प्लाजा पर ओवैसी की गाड़ी पर चली तीन-चार राउंड गोलियां

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे, उस वक्त किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं। बाद में एक न्यूज़ एजेंसी एएनआई को ओवैसी ने बताया कि मैं किठौर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल तीन से चार लोग थे। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था, लेकिन वह दूसरी गाड़ी से वहां से चले आए। मामला डासना गाजियाबाद का है पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

सूत्रों से ख़बर आरही है कि AIMIM के कार्यकर्ता ही आपस में भीड़े, जिसके बाद गोली चली और ओवैसी की गाड़ी पर गोली चली, दबे लफ्जो मे ऐसी चर्चा है लेकिन पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही और जांच कर रही है।

मेरठ से दिल्ली जा रहे आइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गाजियाबाद के डासना में तीन से चार राउंड फायरिंग की गई। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गोलियां लगी हैं जिसके फोटो भी उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किए हैं। हालांकि उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया है। ओवैसी की कार में गोलियों के दो निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया है कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। हमलावरों की संख्या तीन से चार थी। यह लोग फायरिंग करके भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था। इसलिए मैने दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल सका। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरठ रेंज के आईजी ने कहा है कि टोल पर ओवैसी के समर्थकों और कर्मचारियों में कहासुनी हुई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं। 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा। ओवैसी ने ट्वीटर पर पोस्ट करके हमले की जानकारी दी है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है।

दीपक भुकर एसपी हापुड़ ने बताया कि पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है। मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने कहा है कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है। तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है। पूरा मामला अभी जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *