श्रम, सेवा, संस्कार एवं निष्ठा शालिनी के हैं पर्याय: अंकुर रस्तोगी
लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति महिला मंच की जिला महासचिव शालिनी रस्तोगी मीनू को समारोह पूर्वक हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने सम्मानित करके उनके द्वारा की गई समाज सेवा को स्मरण करते हुए उपलब्धियों का बखान किया गया।
नगर के बहजोई रोड पर स्थित गुप्ता होटल में हिंदू जागृति मंच का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हिंदू जागृति महिला मंच की जिला महासचिव श्रीमती शालिनी रस्तोगी मीनू को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण करके गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के अंकुर रस्तोगी ने कहा कि श्रीमती शालिनी रस्तोगी सेवा संस्कार श्रद्धा परिश्रम एवं अनुशासन की पर्याय हैं। उन्होंने अपनी कर्मठता के आधार पर हिंदू जागृति मंच में विशेष स्थान बनाया है।
व्रत परायण कार्यक्रम हो अथवा कोई भी गोष्ठी तथा अन्य आयोजन शालिनी रस्तोगी अपने कार्य एवं व्यवहार से सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर कार्य को अंजाम देती है। और कार्यक्रम की सफलता में सहायक सिद्ध होती हैं। हिंदू जागृति मंच से जुड़कर उन्होंने संगठन में तथा समाज के क्षेत्र में अनेक आयाम स्थापित किए हैं।श्याम शरण शर्मा ने कहा कि श्रीमती शालिनी रस्तोगी ने अपनी मेहनत और मेलजोल के साथ हिंदू जागृति मंच के माध्यम से समाज में विशेष स्थान बनाया है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाना, पुरस्कृत किया जाना सार्थक है।
विनोद कुमार अग्रवाल, अमित कुमार शुक्ला, अरविंद शंकर शुक्ला, अजय कुमार शर्मा, शलभ रस्तोगी, रूपाली गुप्ता, सुनीता यादव, अनंत कुमार अग्रवाल, विष्णु कुमार, रूपाली गुप्ता, शालिनी, सरिता गुप्ता, रोहित गुप्ता आदि ने शालिनी रस्तोगी मीनू के कार्य एवं व्यवहार का बखान करके उन्हें हिंदू जागृति मंच का सिरमौर सिद्ध करते हुए उनके अभिनंदन सम्मान को सार्थक उचित एवं उपयुक्त बताया।
सम्मानित होने के पश्चात श्रीमती शालिनी रस्तोगी मीनू ने कहा कि हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों को मैं अपने परिवार का सदस्य मानती हूं। और उनके द्वारा मुझे पुरस्कृत किया जाना एक प्रेरणा के समान आजीवन याद रखा जाएगा और प्रयास करूंगी कि यथा सामर्थ अधिक से अधिक हिंदू जागृति मंच के द्वारा सामाजिक शैक्षिक आध्यात्मिक जागृति हेतु इमानदारी से समर्पित रहूंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा ने की। संचालन जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।