दिव्यांग महिला को देखकर डीएम, मुरादाबाद ने कार रूकवाई, शिकायत सुनीं और दिए निस्तारण के निर्देेश

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मानवता की एक और मिसाल पेश करते हुए शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आई दिव्यांग महिला को देखकर अपनी कार रोक दी और तत्काल बाहर आकर महिला की शिकायत सुनी और तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देेश भी दिए हैं। यही नहीं डीएम ने महिला को अपना फोन नंबर देकर कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर इस नंबर पर उन्हें अवगत करा सकती हैं। डीएम ने अपना फोन नंबर भी दिया दिव्यांग कोबुधवार को कलेक्ट्रेट में दिव्यांग महिला को बैठा देख जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कार रोकी और तत्काल अपने मातहतों को बुलाकर महिला की समस्या का समाधान कराने की हिदायत दी है।

डीएम के दिव्यांग महिला की समस्या जानने के लिए रुकने की खबर मिलते ही अन्य अधिकारी भी आफिस से निकलकर पहुंच गए थे। डीएम ने महिला फरयादी की समस्या का तत्काल निदान करने की सख्त हिदायत दी है और महिला को यकीन दिलाते हुए कहा अगर इसके बाद भी उनकी समस्या का निस्तारण नही होता हैं तो वह उन्हें उनके नम्बर पर फोन कर अवगत करा सकती हैं। डीएम ने मौजूद अधिकारियों को भी महिला की शिकायत का जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम को बीच सड़क पर फरियाद सुनते देखकर अन्य फरियादी भी दौड़ कर डीएम के पास पहुंचे और अपनी शिकायत का पत्र उन्हें दिया। डीएम के इस व्यवहार की सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *