Uttar Pradesh Udyog Vyapar Sangathan ने शिष्टाचार भेंट में CM Yogi को व्यापारियों की 4 प्रमुख समस्याएं बताईं

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। Uttar Pradesh Udyog Vyapar Sangathan के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री Yogi Adityanath से की शिष्टाचार भेंट की और व्यापारियों की चार प्रमुख समस्याएं बताईं।

उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार संगठन मुरादाबाद इकाई लखनऊ में व्यापारियों की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट हुई और उन्हें पीतल नगरी का स्मृति चिन्ह राम दरबार भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निवारण हेतु चर्चा की और मुख्यमंत्री के द्वारा सभी समस्याओं का उचित समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।

प्रमुख व्यापारी समस्याओं में जीएसटी के नाम पर समस्त कागजात पूरे होने के बावजूद विभाग द्वारा परेशान और उत्पीड़न करना और महानगर व आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान किए जाने का मुद्दा भी उठाया है इसमें मंडी समिति का मुद्दा प्रमुख है।

इसके अलावा मुरादाबाद में जो व्यापारी जी.एस.टी में रजिस्टर्ड है, उनको शस्त्र लाइसेंस दिलवाने और 70 वर्ष की आयु पर आयुषमान योजना को घटाकर 60 वर्ष करवाने और मुरादाबाद शहर में हो रहे अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न किए जाने की मांग की गई है।

मालूम हो कि बुधवार को ही मुरादाबाद में भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता को अपनी ही सरकार में मंडी समिति में धरना देकर समर्थन के साथ बैठना पड़ा था क्योंकि मंडी प्रशासन अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ने के लिए गया था और इस मामले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने तुरंत टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे।

मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महानगर महामंत्री सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, आयकर एवं राज्य कर कानूनी सलाहकार संदीप गुप्ता और आशुतोष गुप्ता आदि शामिल रहे।

आयकर एवं राज्यकर कानूनी सलाहकार महानगर

error: Content is protected !!