Uttar Pradesh Primary Teachers Association ही शिक्षकों का हितैषी: सर्वेश शर्मा

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्राथमिक विद्यालय चमरौआ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुंडापांडे के तत्वाधान में विगत 21 बरसों से अनवरत चले आ रहे सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह और स्कूल चलो अभियान का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने फ़ीता काटकर किया।

कार्यक्रम में वंदना स्वागत गीत विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जूनियर हाई स्कूल चमरौआ के बच्चों ने मन मोह लिया और मंच पर साबित किया कि हम किसी से कम नहीं है खंड शिक्षा अधिकारी और जिलाध्यक्ष द्वारा बच्चों को नई पुस्तकें बांटकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बच्चों को स्कॉउट बैंड किट खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए अध्यापक अध्यापिका उषा गुप्ता सरोज कुमारी मोहम्मद आरिफ़ को साल उढाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा -राजेश चतुर्वेदी खंड शिक्षा अधिकारी


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद हारून सर्वेश शर्मा राजेश चतुर्वेदी जी नीरज शर्मा संजय कुमार सिंह मधु सक्सेना आशीष कुमार ख़ेमपाल सिंह फ़रमान अली विनोद कुमार राजेश कुमार सुरेंद्र कुमार शिव चरन सैनी रेनूयादव रश्मि भारद्वाज, मेघा, मोनिका, नीलम, सुभाष, ज्ञानवती, असना राजबाला स्वाति सुनयना देवेश चक्रवर्ती सतेन्द्र कुमार वेदप्रकाश चमन सिंह भूपेन्द्र अंकुर राजीव राजीव सिंह अमानभाई लेखराज हाकिम मयंक शर्मा मुनेनदर यादव पराग पूरन राम किशन पवन अकरम प्रतीक शर्मा नरेंद्र ब्रह्म कुमार राजेश यादव अनु न नादिरा फात्मा मुनव्वर जमाल श्वेता सिंह कुसुम वीना अंकुर देश दीपक अफजाल विकास मनोहर दीपक अमित भाई गौरव अंजलि गुप्ता सुमन ये रीता गीता सरोज प्रीति आधार नेहा शर्मा दीक्षा अग्रवाल दीक्षा शर्मा नेहा वर्मा यश बाला खन्ना आदि उपस्थित रहे,संचालन ब्लॉक मंत्री हिमांशुवशिष्ठ और मोनिका अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!