Uttar Pradesh Legislative Assembly चुनावों का प्रतिबिंब होंगे Panchayat Elections, अभी से जुट जाएं कांग्रेसी

मुरादाबाद/ मेरठ। मेरठ में कांग्रेस के पश्चिमी जॉन के जिला व शहर अध्यक्षो को मेरठ बुलाया गया। यहां से भी जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर व महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ पहुंचे। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय जो कि यूपी के प्रभारी भी हैं सभी नेताओं से मुखातिब हुए। कहा कि जिला पंचायत चुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों का प्रतिबिंब होगा। लिहाजा सभी वार्डों में अभी से तैयारियों में जुट जाये।

जिले की तीन तीन न्याय पंचायतों को मिलाकर एक अलग मण्डल गठित किया जाय। प्रत्येक मण्डल इकाई को किसी महापुरुष का नाम दिया जाय।साथ ही ब्लोक इकाईयो के गठन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाय। जिला पंचायत में जीत में इन्ही की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने जिला पंचायत के प्रत्येक वार्ड के लिये एस सी,ओबीसी व जनरल कैटेगरी के तीन तीन नामो का पैनल तैयार रखे जाने व इनमें भी 20 प्रतिशत महिलाओं के नाम शामिल किये जाने के निर्देश प्रत्येक जिला अध्यक्ष को दिये। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने जिले के कार्यक्रमों की अभिलेखीय रिपोर्ट भी अपने नेताओं को सौपी। जिलाध्यक्ष की सक्रियता से वे सन्तुष्ट दिखाई दिये।

इस अवसर पर प्रदेश के सह प्रभारी प्रदीप नरवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जोनल इंचार्ज पूर्व सांसद दानिश क़ुरैशी, पूर्व विधायक संजय कपूर,महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम, कोऑर्डिनेटर सुधीर पाराशर के अलावा पूर्व मेयर प्रत्याशी रिज़वान क़ुरैशी भी साथियों सहित समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!