Naomi Judd Death: ग्रैमी विजेता नाओमी जुड ने की थी आत्महत्या

Uncategorized बॉलीवुड

ग्रैमी पुरस्कार विजेता रहीं गायिका नाओमी जुड ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी बेटी एशले जुड ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी थी कि मानसिक बीमारी के चलते नाओमी गुड का निधन हो गया है, लेकिन अब उनकी मौत को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। कई स्त्रोतों का कहना है कि 76 वर्षीय गायिका ने मानसिक स्वास्थ्य से लड़ाई के बाद कथित तौर पर आत्महत्या की है। बता दें कि नाओमी ने साल 2018 में पीपल पत्रिका में प्रकाशित एक पत्र में अपने अवसाद के संघर्ष के बारे में विस्तार से लिखा था और इसमें आत्महत्या की प्रकृति में अधिक शोध करने की वकालत की थी।
पति लैरी स्ट्रिकलैंड ने तोड़ी चुप्पी
नाओमी जुड के पति लैरी स्ट्रिकलैंड ने उनकी मौत के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जुड का परिवार इस समय बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहा है, मैं इस दौरान गोपनीयता का अनुरोध करता हूं और इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है।
गायिका नाओमी जुड की मौत कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले हुई है। हालांकि निधन के 24 घंटे बाद उनकी बेटियां इस इवेंट में शामिल हुईं और इस दौरान वह अपनी दिवंगत मां को याद करके भावुक हो गईं। उन्होंने समारोह के दौरान कहा ‘मम्मा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, एशले ने रोते हुए कहा, मुझे खेद है कि आप आज यहां उपस्थित नहीं हो पाईं।’ हॉल ऑफ फेम मेडलियान समारोह रविवार को टेनेसी के नैशविले में सीएमए थिएटर में आयोजित किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाओमी जुड्स के पास 1980 और 1990 के दशक में कई सोलो सॉन्ग्स की सीरीज थी। इसके अलावा साल 1994 में उन्होंने 12 गानों का एक एल्बम तैयार किया था, जो ग्रैमी-विजेता हिट व्हाई नॉट मी, मामा हीज़ क्रेज़ी जैसे गानों से भी ऊपर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *