Moradabad में Shiv Sena का रोड शो व कार्यकर्ता सम्मेलन चार अप्रैल को: गुड्डू सैनी


लव इंडिया मुरादाबादराष्ट्रीय नेता शिवसेना के राज्य प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा द्वारा आयोजित शिवसेना प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन में समस्त जिला प्रमुखों सहित शिवसेना के पदाधिकारियों का 4 अप्रैल को मुरादाबाद आगमन होगा। शीघ्र शिवसेना के राज्य प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन की प्रेस वार्ता मुरादाबाद में आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर गुड्डू सैनी जिला प्रमुख शिवसेना मुरादाबाद ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन अभिजीत अडसुल राष्ट्रीय सचिव शिवसेना सहित अन्य राष्ट्रीय नेता भी उपस्थित होंगे।

महानगर मुरादाबाद में कैप्टन राष्ट्रीय सचिव शिवसेना, राष्ट्रीय संगठक अभिषेक वर्मा एवं राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन किया जाएगा

.इसके उपरांत दिल्ली रोड स्थित गैलेक्सी बैंकट हॉल में शिवसेना प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। शिवसेना के अथक प्रयास से अंग्रेजों के समय से इंपीरियल चौक जोकि बुध बाजार में स्थित है, उसका नाम छत्रपति शिवाजी चौक रखा गया है। शिव सेना ने आंदोलन करके इंपीरियल चौक का नाम छत्रपति शिवाजी चौक एवं उस चौराहे पर हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा लगाई जाने सुनिश्चित हुई है। जिसका श्रेय मुरादाबाद के उन निष्ठावान पदाधिकारियों को जाता है जिन्होंने 2011 में नगर निगम मुरादाबाद पर आमरण अनशन किया था।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!