Mega Shivalik Project का विरोध, आंदोलन तेज करेगा AIKKMS : 15 दिसंबर को MDA के खिलाफ प्रदर्शन

उमेश लव, लव इंडिया मुरादाबाद। ऑल इंडिया किसान खेत मज़दूर संगठन (AIKKMS) की 12 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3 बजे अंबेडकर पार्क, सिविल लाइंस मुरादाबाद में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज़मीन, प्लॉट और आवास संबंधी 11 गांवों के गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह तय किया गया कि लगभग ढाई साल से चल रही संघर्ष की लड़ाई को अब और अधिक तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। संगठन ने MDA की कार्रवाई को ‘गुंडागर्दी’ बताते हुए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की।


✅ 11 गांवों की ज़मीन बचाने की लड़ाई होगी तेज

बैठक में यह सर्वसम्मति बनी कि पिछले ढाई वर्षों से जिन 11 गांवों की ज़मीन, प्लॉट और मकानों को बचाने की लड़ाई AIKKMS लड़ रहा है, उसे अब निर्णायक चरण में ले जाया जाएगा।
संगठन नेताओं ने बताया कि यह संघर्ष अब पूरे क्षेत्र का आंदोलन बन चुका है, क्योंकि ज़मीनों के अधिग्रहण में भारी अनियमितताएँ सामने आई हैं और हज़ारों लोगों ने MDA की योजनाओं के विरोध में आपत्तियाँ दर्ज कराई हैं।


✅ MDA द्वारा नेतराम सिंह भारती की बाउंड्री तोड़े जाने पर तीखी आलोचना

बैठक में आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे MDA मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा संगठन के प्रमुख नेता नेतराम सिंह भारती और अन्य लोगों की बाउंड्री दीवार तोड़े जाने की घोर निंदा की गई।
संगठन ने इस कार्रवाई को “MDA की गुंडागर्दी” बताया और कहा कि यह जनता को आतंकित करने की साज़िश है।


✅ 15 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि MDA की इस ध्वस्तीकरण कार्रवाई के खिलाफ AIKKMS 15 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय के सामने विशाल विरोध प्रदर्शन करेगा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

साथ ही घोषणा की गई कि MDA के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


✅ 17 दिसंबर को प्रतिनिधिमंडल MDA उपाध्यक्ष से मिलेगा

बैठक में तय हुआ कि 17 दिसंबर 2025 को संगठन का प्रतिनिधिमंडल MDA के उपाध्यक्ष से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की शिकायतों से अवगत कराएगा।


✅ 30 दिसंबर को भूख हड़ताल की चेतावनी

बैठक में निर्णय हुआ कि यदि 30 दिसंबर 2025 तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद के सामने एक दिन की भूख हड़ताल की जाएगी।


✅मेगा शिवालिक योजना रद्द करने की मांग

संगठन ने निर्णायक रुख अपनाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा और नागरिकों की भूमि बचाने तथा मेगा शिवालिक योजना को रद्द करने की मांग की जाएगी।


✅क्षेत्रवासियों में आतंक फैलाना बंद करे MDA – AIKKMS

बैठक में कहा गया कि MDA क्षेत्रवासियों को बुलडोज़र का भय दिखाकर ज़मीनें छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है।
जबकि दूसरी ओर MDA सहमति की बात करता है, जो दोहरा चरित्र दर्शाता है।

यह भी बताया गया कि लगभग 8,000 से अधिक लोगों ने MDA को अपनी भूमि देने से साफ इनकार करते हुए लिखित आपत्तियाँ दर्ज की हैं। लेकिन फिर भी MDA दबाव और ज़बरदस्ती कर रहा है।


✅ बैठक में शामिल लोग

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
संतोष कुमार, नरेश सिंह, सुरेश सिंह, रवि, रुबी खान, यशपाल शर्मा, रामवीर सिंह, डीएस बोहरा, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य।

बैठक की अध्यक्षता – हरकिशोर सिंह
संचालन – मोहम्मद गौरी

संगठन प्रमुखों के अनुसार यह आंदोलन क्षेत्र के हज़ारों परिवारों के अस्तित्व से जुड़ा है और AIKKMS इसे अंत तक लड़ने को तैयार है।



error: Content is protected !!