TRUE COSE MEDI HELTH CARE… नाम से बनाई फर्जी दवा कंपनी, शेयर होल्डर बनाने का झांसा देकर 29 लाख रुपए ठगे

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। यह ठगी की एक ऐसी कहानी है जो रिश्तो को तार कर रही है। क्योंकि रिश्तेदार ने TRUE COSE MEDI HELTH CARE… नाम से फर्जी दवा कंपनी बनाई और शेयर होल्डर बनाने का झांसा देकर मुरादाबाद के अधिवक्ता से 29 लाख रुपए ठग लिए। यह रिपोर्ट मझोला थाने में दर्ज हुई है। आरोपी पड़ोसी जनपद संभल के रहने वाले हैं।

यह रिपोर्ट दर्ज कराई है अधिवक्ता राजकुमार ने जो मुरादाबाद महानगर के मझोला थाना अंतर्गत 2/627 बु‌द्धि विहार आवास विकास कालोनी निवासी हैं और इनका चैंबर मुरादाबाद कचहरी में-395 है। बकौल एडवोकेट राजकुमार के, दूर के रिश्तेदार अमित कुमार व अनुपम पुत्रगण प्रताप सिंह, प्रताप सिंह पुत्र झन्डू सिंह, रीना पत्नी अमित कुमार, गुड़िया पत्नी अनुपम निवासीगण ग्राम हिन्डोली थाना सम्भल जिला सम्भल ने ठगी करने का एक गिरोह बना रखा है। गिरोह का सरगना अमित कुमार है। इन्होंने (TRUE COSE MEDI HELTH CARE) नाम की फर्जी दवाईयों की कम्पनी बना रखी थी। इस कम्पनी में निवेश करा कर अधिवक्ता राजकुमार व उनकी पत्नी से जनवरी 2018 से जनवरी 2019 तक उन्नीस लाख रुपये की ठगी की है। उक्त लोगों ने कम्पनी से शेयर होल्डर बनाने की बात कह कर ठगी की थी तथा शेयर होल्डर बनने तक निवेश को हिसाब से मुनाफा देने की बात की थी।

अधिवक्ता राजकुमार व उनकी पत्नी ने कुछ रुपया चैकों के द्वारा तथा कुछ नकद रुपया उक्त लोगों को दिया था। अमित कुमार ने लिये गये रुपये का एग्रीमेन्ट बनाकर दिया था। रिश्तेदारी होने के कारण अधिवक्ता राजकुमार को उक्त लोगों पर काफी विश्वास था। मगर 19 जुलाई 2019 को अमित आदि ने षड्यन्त्र करके अमित कुमार से लूट की फर्जी घटना बनवाई जिसे पुलिस ने फर्जी पाया और अमित के विरुद्ध अपराध संख्या-585/19 व अपराध संख्या-586/19 पंजीकृत किये और अमित कुमार को जेल भेजा था। अमित कुमार द्वारा फर्जी लूट की घटना बनाने व जेल जाने से अधिवक्ता राजकुमार का विश्वास टूट गया। जमानत पर आने पर जब अमित कुमार से अपने रुपये मांगे तो उसने कहा कि पैसा मार्केट में लगा है। मार्केट से पैसा मिलने पर आपका रुपया दे देगें। उक्त अमित आदि के विरुद्ध अपराध संख्या-655/19 बनाम अमित आदि व अपराध संख्या-537/23 बनाम अमित आदि थाना मझोला में पंजीकृत है जबकि एक मुकदमा अपराध संख्या-60/20 थाना बहजोई जिला सम्भल में पंजीकृत है। सभी मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। अपराध संख्या-655/19 में अमित करीब साढ़े तीन वर्ष जेल में रहा। जब अमित आदि से अपने रुपये मांगता तो कहते कि अमित के जेल से छूटने पर आपके रुपये वापस कर देगें।

जेल से छूटने के बाद अमित आदि ने  रुपया देने से मना कर दिया और ज्याद मांगने पर बदमाशो से जान से मरवाने की धमकी दी। अधिवक्ता राजकुमार के मुताबिक उनके अलावा अन्य बहुत से लोगों के भी अमित आदि ने करोड़ों रुपये ठगे हैं। कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता राजकुमार, अमित आदि के गांव गए तो अमित आदि मिले उनसे रुपये मांगे तो सभी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। ज्यादा कहने पर जान से मरवाने की धमकी दी और गालियां देकर भगा दिया। अधिवक्ता राजकुमार को अमित आदि से जान का खतरा है। अमित आदि कभी भी जानी माली नुकसान पहुंचा सकते है। प्रार्थी ने कई बार थाना मझोला में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की दिनांक 26 मार्च 2025 को एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर अधिवक्ता राजकुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शरण ली। अब अदालत में मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!