Training: तब ही पंचायतें अपने विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगी


लव इंडिया, मुरादाबाद। 8 अप्रैल को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय 10 कार्यकारी अधिकारीगण का सतत विकास के स्थानीय लक्ष्यों,जीपीडीपी एवं पीडीआई…विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण मे ग्राम पंचायत से संबंधित विभागों जैसे पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, महिला विकास एवं पुष्टहार विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग आदि विभाग के कार्यकारी अधिकारियों को सतत विकास के लक्ष्यों की 9 थीमो को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) मे लागू करने तथा उससे ग्राम पंचायतों के पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) को समस्त विकास के सहयोग से ग्राम पंचयतों मे ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को बनने मे योगदान देने के साथ ग्राम पंचायत विकास सूचकांक को बढ़ने के विषय मे मास्टर ट्रैनर डॉ नवनीत शेखर सिंह, सतेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार यादव ने कहा की पंचायती राज विभाग लगातार ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्य कर रहा है लेकिन ग्राम पंचायतों का विकास अन्य विभगो के साथ एवं सहयोग के बिना पंचायतों के विकास सूचकांक को प्रगति प्रदान कर पाना असंभव है। हम सभी विभगो की जिम्मेदारी है कि हम अपनी अपनी ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कार दिलाने के लिए समन्वय बना कर कार्य करे तब ही पंचायाते अपने विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगी।

साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया की पंचयती राज विभाग के मण्डल स्तर के प्रभारी होने के नाते प्रत्येक विभाग के प्रतिनिधियों को अपना सहयोग देने के लिए सादा उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर आवरण अग्रवाल, ईशान्त शर्मा,अब्दुल कादिर,संजय कुमार, बँटी कुमार, मेहनाज़, सुनिष्ठा चौहान, रिजवान अली, त्रिवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!