Parivartan-दी चेंज ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

🚦 यातायात माह के अंतर्गत चला अभियान

मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था द्वारा यातायात माह के अंतर्गत हनुमान मूर्ति तिराहा और फव्वारा चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया।


🍫 नियम पालन करने वालों को दी गई चॉकलेट

कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्रों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया। यह अनूठा तरीका लोगों को नियमों का महत्व समझाने के लिए अपनाया गया।


🪖 बिना हेलमेट चालकों को दिए गए हेलमेट

संस्था की ओर से मुरादाबाद यूट्यूबर अमान अली के सौजन्य से ऐसे 5 चालकों को हेलमेट भेंट किए गए जो बिना हेलमेट चल रहे थे। संस्था ने उनसे आगे से हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।


👮 यातायात पुलिस का सहयोग

इस अभियान में यातायात पुलिस के अधिकारी टीआई मिथलेश कुमार, टीएसआई हरिकेश सिंह, टीएसआई राम कुमार तोमर, और कांस्टेबल मोह. अजहर, सुनील सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


🙌 संस्था के पदाधिकारी और स्वयंसेवक

संस्था की ओर से अध्यक्ष कपिल कुमार, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार और कई स्वयंसेवक शामिल रहे। अभियान को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश द्विवेदी एवं प्रो. अदिति सिंधु का विशेष सहयोग मिला।


error: Content is protected !!