Tmu का SIIATCH के संग MoU साइन

लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी और एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर्स-एसआईआईएटीसीएच, हरिद्वार के बीच एमओयू साइन हुआ है। एमओयू के तहत स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता के संग-संग संयुक्त रूप से सेमिनार, वेबिनार, वर्कशॉप और फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम्स होंगे। साथ ही इंटर्नशिप और फील्ड प्रोजेक्ट्स का संचालन, रिसर्च स्कॉलर्स को इंडस्ट्री आधारित गाइडेंस, डेटा एनालिटिक्स, रिस्क असेसमेंट, एक्चुअरी आदि क्षेत्रों में प्लेसमेंट के द्वार खुलेंगे। टीएमयू की ओर से कुलपति प्रो. वीके जैन, जबकि एसआईआईएटीसीएच की ओर से चेयरमैन सीए डॉ. हरिंद्र के. गर्ग ने हस्ताक्षर किए।

एमओयू साइन करने के मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, सीटीएलडी के निदेशक प्रो. पंकज कुमार सिंह, एसोसिएट डीन डॉ. अमित कंसल, सीटीएलडी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दिलीप दत्त वार्ष्णेेय, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. वैभव रस्तोगी,एसएमएयू के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहिंदर आहूजा और एसएमएयू की ऑफिस डायरेक्टर सुश्री अंशिका राणा आदि मौजूद रहे। इस एमओयू से टीएमयू के छात्रों को अब एसएमएयू के सहयोग से राष्ट्रीय और वैश्विक औद्योगिक मानकों के अनुरूप कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा। यह समझौता टीएमयू के औद्योगिक सहभागिता की दिशा में उठाया गया एक और सशक्त कदम है, जो विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी दक्ष बनाएगा। छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण और रिसर्च के नए अवसर मिलेंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!