Eid की Namaz में मुल्क और कौम की तरक्की के लिए उठे हजारों हाथ, देखिए फोटो भी…


लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ईद उल फितर की खुशियां दिखाई दे रही हैं। मुरादाबाद की ईदगाह में सुबह 8 बजे हुई ईद की नमाज में मुल्क और काम की तरक्की के लिए हजारों हाथ उठे।

हर कोई ईदगाह पर पढ़ना चाहता था नमाज
मुरादाबाद संभल अमरोहा रामपुर और बिजनौर जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ईद की खुशियां चौतरफा दिखाई दे रही हैं। सोमवार की सुबह निर्धारित समय पर ईद की नमाज शुरू हुई लेकिन इससे पहले ही लोग ईदगाह पहुंचने के लिए अतुर दिखाई दिए क्योंकि सड़कों पर ईद की नमाज अदा करना मना है। इसलिए हर कोई चाहता था कि वह समय से ईदगाह पहुंच जाए।

दुआ की कि भारत किसी से भी पीछे ना रहे…
मुरादाबाद ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज शुरू हुई और इसमें हजारों हाथ मुल्क और काम की तरक्की के लिए उठे मुसलमान ने दुआ की कि मुल्क को तरक्की की राह पर ले जाएं। भारत किसी से भी पीछे ना रहे।

ईद की खुशियों को और दुगना कर लिया
नमाज अदा के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर ईदगाह के पास मेला सा लगा था और नमाजियों ने अपने बच्चों के लिए खिलौने आदि खरीदे। बाद में घर पहुंचे और खीर आदि पकवान से ईद की खुशियों को और दुगना कर लिया।

अधिकांश युवा पहने थे बॉलीवुड स्टार सलमान खान वाला कुर्ता
मुरादाबाद में ईद की नमाज में अधिकांश युवा सलमान खान वाला कुर्ता पहने हुए अलग ही नजर आए। सिर पर जालीदार टोपी और कुर्ते- पजामे की चमक युवाओं को कुछ अलग ही फील कर रही थी।
नमाजियों की भीड़ और एक दूसरे से गले मिलते बच्चे


मुरादाबाद। ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ अदा करते नमाज़ी,नमाज अदा होने के बाद ईदगाह के बाहर निकलती नमाजियों की भीड़ और एक दूसरे से गले मिलते बच्चे।

सपा सांसद रुचि वीरा और कांग्रेसी नेता भी पहुंचे




मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फ़ित्र पर प्रदेशवासियों को बधाई दीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।