MCX Satta नहीं: कर्ज के लाखों रुपए वापस न देने पड़े, इसलिए शिकायतें कर रहा सर्राफा कारोबारी

लव इंडिया मुरादाबाद। 19 अगस्त को लव इंडिया नेशनल द्वारा अपलोड समाचार आईपीएल की तर्ज पर एमसीएक्स सट्टा की आड़ में एक किलो 239 ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़पने में भाजपा नेता समेत तीन पर रिपोर्ट… पर नया अपडेट आया है। और यह पूरे साक्ष्य के साथ है कि उल्टा चोर कोतवाल को डाट रहा है…। असल में पूरा मामला कर्ज में डूबे हुए सर्राफा कारोबारी का है और रुपए वापस न करने पड़े, इसके लिए ‘झूठी शिकायतें’ कर रहा है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के समाचार को देखने के लिए नीचे दिए क्लिक करें
दर्ज कराई रिपोर्ट में मुगलपुरा थानाक्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी दीपक रस्तोगी, नागफनी थानाक्षेत्र के दीवान का बाजार निवासी विभोर भटनागर और कोतवाली के मंडी बांस मोहल्ला जिलाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल को नामजद किया गया है। यह रिपोर्ट NKS ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सराफ कपिल रस्तोगी के भाई नीरज रस्तोगी की तहरीर पर दर्ज हुई। रिपोर्ट में नामजद विभोर भटनागर भी हैं जो भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी हैं और बड़े सराफ हैं।
इस रिपोर्ट को दर्ज कराए जाने से पहले नीरज रस्तोगी पुत्र सुनील रस्तौगी निवासी सराय गली बर्तन बाजार थाना कोतवाली मुरादाबाद ने एक और शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की थी बताया कि मेरे भाई कपिल रस्तोगी ने 13.02.2025 को विभोर भटनागर उर्फ अपित दिवान का बाजार निवासी (जिसकी दुकान साहू मौहल्ला में है) के खिलाफ तहरीर दी थी कृपा इस पर जल्द से जल्द विभोर भटनागर के खिलाफ Mcx चलाने सटटा चलाने और इस सारे ग्रुप का पर्दाफाश करने पर कार्यवाही करकर हमारा घर से गया पैसा सामान वापस दिलाया जाए।

इसकी जांच सिविल लाइन थाने के उप निरीक्षक कुलदीप राणा की थी और 12 जुलाई 20 25 को अपने रिपोर्ट लगा दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक नीरज रस्तौगी के भाई कपिल रस्तौगी निवासी दीन दयाल नगर फेस प्रथम थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद ने विपक्षी विभोर भटनागर उर्फ अर्पित पुत्र विरेद्र स्वरूप भटनागर निवासी दीवान का बाजार मौहल्ला कटरा बंशीधर शिव मन्दिर के पास थाना नागफनी मुरादाबाद पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने व पैसे वापिस न करने के संबंध में आरोप लगाए गए है।

आवेदक के भाई कपिल रस्तौगी निवासी उपरोक्त से वार्ता की गई तो बताया कि विपक्षी विभोर ‘भटनागर उर्फ अर्पित से पैसों का और सोने चांदी का लेनदेन चलता रहता था और विपक्षी विभोर भटनागर उपरोक्त द्वारा आवेदक नीरज रस्तौगी के भाई कपिल रस्तौगी निवासी उपरोक्त से लगभग 30 लाख रुपए के चेक लेने और उनका सोने चांदी का सामान जो विभोर भटनागर उपरोक्त के पास रखा है। वापस दिलाना बताया गया है।

जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में विभोर भटनागर उपरोक्त से वार्ता की गई तो विपक्षी विभोर भटनागर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसका और आवेदकके भाई कपिल रस्तौगी का आपस में पैसों का लेनदेन था और उसने अपनी गारंटी पर आवेदक के भाई कपिल रस्तोगी को बाजार से अन्य व्यक्ति से पैसा उधार दिलवाया था जो आवेदिका नीरज रस्तौगी के भाई कपिल रस्तौगी द्वारा नहीं देना बताया गया।
दोनों पक्षों के मध्य पैसों के लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपने-अपने पैसे होने के आरोप भी लगा रहे है क्योकि पर प्रकरण पैसों के लेनदेन का है और सिविल प्रवृत्ति का है। अत: इस संबंध में कार्रवाई सिविल न्यायालय में करे। पुलिस के स्तर से अन्य किसी किसी विधिक कार्यवाही की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। यह रिपोर्ट पुलिस ने पिछले माह 12 जुलाई को लगाई है।

अर्थात पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया है मामला आईपीएल की तर्ज पर चल रहे एमसीएक्स सट्टे का नहीं है बल्कि लाखों रुपए के कर्ज में रूपेश सराफा कारोबारी के लेनदेन का मामला है और इसमें दबाव बनाने या फिर यूं कहें की रुपया ना लौटना पड़े इसके लिए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल, इस मामले में कुछ और भी साक्ष्य सामने आ रहे हैं जिन्हें हम जल्दी अपने ऑनलाइन पाठकों को उपलब्ध कराएंगे।