Khatushyam Temple गुरुपूर्णिमा पर दिन भर रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

लव इंडिया, बरेली। श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर (Shree Shirdi Sai Khatu Shyam Sarvadev Temple at Shyamganj) में गुरुपूर्णिमा अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भंडारे का प्रसाद लोगो ने ग्रहण किया। मंदिर परिसर भक्ति, सेवा और श्रद्धा से सराबोर नजर आया।
भगवान गणेश, गायत्री माता, दत्तात्रेय और साईंनाथ जी की पूजा की
मंदिर में सुबह ठीक 6 बजे काकड़ आरती के साथ दिनभर चलने वाले भक्ति कार्यक्रम Devotional Programs शुरू हुए। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आरती के बाद भगवान गणेश, गायत्री माता, दत्तात्रेय और साईंनाथ जी की पूजा की गई। इसके बाद बाबा साईंनाथ का महाभिषेक विधिपूर्वक संपन्न हुआ।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
पूजन के बाद विशेष हवन और श्रृंगार आरती (Special Havan and Shringar Aarti ) में मंदिर परिसर में घंटियों की गूंज और भजनों की मधुर स्वर लहरियों ने माहौल को भक्ति से भर दिया। आरती के बाद हुए भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धा के साथ सम्मानित किया
गुरुपूर्णिमा के मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान (National Brahmin Service Institute ) की ओर से मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक, जय नारायण शर्मा इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा और तुलसीराम शर्मा का सम्मान किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने माला, शॉल और सम्मान पत्र देकर उन्हें श्रद्धा के साथ सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में शहर की कई हस्तियों ने भाग लिया
बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, नीलिमा पाठक, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, संजय आयलानी, डॉ. विनोद पगरानी, अनिल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल मिश्रा, बिजेंद्र शर्मा, ममता शर्मा, रीता शर्मा, अंकुर गुप्ता, अंकुर कक्कड़, संजय कालरा, प्रदीप राजानी, गौरव अरोड़ा, संजीव दुबे, शोभा अग्रवाल, अनुपम टिबड़ेवाल, विशाल अरोड़ा और सर्वेश रस्तोगी जैसे तमाम गणमान्य लोग कार्यक्रम में पहुंचे और बाबा साईंनाथ का आशीर्वाद लिया।
बाबा दरबार में माथा टेककर अपनी आस्था प्रकट की
गुरुपूर्णिमा का यह पर्व गुरु की महत्ता को समर्पित होता है। उसी परंपरा को सजीव करता नजर आया। मंदिर परिसर में पूरा दिन भजन, कीर्तन और सेवा कार्य चलते रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेक कर अपनी आस्था प्रकट की और प्रसाद पाकर खुद को धन्य किया।

श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वयंसेवक मुस्तैद दिखे
मंदिर की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हर कोने में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वयंसेवक मुस्तैद दिखे। भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी, हलवा जैसे व्यंजनों का वितरण हुआ।