जिला चिकित्सालय पर प्रदर्शन, बोले कर्मचारी नेता- Unified Pension Scheme मंजूर नहीं, पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे

लव इंडिया मुरादाबाद। देश के शिक्षक एवं कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS ) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। यह ऐलान किया है अटेवा एवं एनएमओपीएस ने। मंगलवार को भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।अटेवा एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का गजट जारी किया है। यह पूरी तरह से सरकारी कर्मचारियों को मंजूर नहीं है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने बताया कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले किया गया जो पूर्णतः असंवैधानिक है।नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं।यूपीएस नई पेशन स्कीम से भी खराब है दोनों स्वीकार नहीं है।
अटेवा जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी ने बताया पुरानी पेंशन कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा है बुढ़ापे का सहारा है सरकार ने इसे छीन लिया है कर्मचारी पुरानी पेंशन की माँग कर रहे सरकार पुरानी पेंशन न देकर यूपीएस लेकर आयी है जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न है पुरानी पेंशन के अलावा कुछ स्वीकार करने के मूड में नहीं है।अटेवा के जिला महामंत्री ने कहा कर्मचारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था को बहाल किया जाए।

उन्होंने कहा नई पेंशन स्कीम /यूपीएस कर्मचारियों के लिए छलावा है 30 से 40 वर्ष की सेवा करने के पश्चात कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर मात्र दो ₹2000 की पेंशन मिल रही है जिससे सेवानिवृत्ति के पश्चात कर्मचारियों का जीवन अंधकारमय हो रहा है। इसके विरोध में 28 जनवरी यानी आज मंगलवार को देश के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थल पर ही इसकी प्रति जलाकर अपना विरोध दर्ज करने का ऐलान किया गया था।

इसी के तहत मंगलवार को मुरादाबाद में दोपहर 2 बजे जिला चिकित्सालय गेट पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न डिपार्टमेंट के महिला पुरुष कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होंने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में नारेबाजी की। इसे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इस दौरान, प्रदर्शन में मुख्य रूप सेप्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, मंत्री हेमंत चौधरी, संयुक्त मंत्री निश्चल भटनागर, कोषाध्यक्ष पंकज पांडे, पूनम मौसी,ज्योति चौधरी,प्रतिमा शर्मा,फ़िरदौस,ममता चौधरी राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष पूनम मैसी जिला मंत्री प्रतिमा शर्मा, शशांक शाही, सुशील, पुष्पा, अर्चना, मीनाक्षी,सीमा भारती,योगेश राजपूत, शिवप्रसाद रतूड़ी, राजेश पाठक,सुशील, शशांक साही, पंकज पाण्डेय, हरीश चौहान, संजीव, मक़सूद,शेखर आदि मौजूद रहे।।