Education: हमेशा याद रहेगा मा. शेख अली हैदर का कार्यकाल: Former MLA Mukesh Pandit

लव इंडिया, बुलन्द शहर /जहांगीराबाद। नगर के मो.अह्नग्रान स्थित प्राथमिक शिक्षा में अध्यापक अली हैदर के सफल सेवा निवृत होने पर क्षेत्र के गांव सांखनी स्थित आले अथर स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सैकड़ों ग्रामीणों व राजनीतिक नेताओं ने सम्मान समारोह में सम्मानित किया। गांव सांखनी स्थित एक स्कूल प्रांगण में शिक्षक अली हैदर के रिटायर्ड होने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पति व भाजपा नेता मनोज प्रधान,जिला पंचायत सदस्य पति सुनील चरौरा,पूर्व विधायक मुकेश पंडित ,पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मास्टर शेख अली हैदर का कार्य काल हमेशा याद रहेगा क्योंकि उनकी साफ सुधरी छवि व एक ईमानदारी छवि के रूप के एक अलग पहचान है।

इस अवसर पर राजनीतिक नेताओं व सैकड़ों ग्रामीणों ने शिक्षक अली हैदर का शॉल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पति सुनील चरौरा ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक से बड़ा कोई भी ओहदा नही है, शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माता होते है।

इस मौके पर सैयद हिम्मत अली पूर्व जिला अध्यक्ष सपा,मास्टर गजनफर अली,मास्टर शमशुल अली,मास्टर सादिक अली (सादिक), मास्टर हैदर हसन, प्रधान प्रत्यासी मास्टर रजब अली, मास्टर केशर अब्बास,मास्टर मौहम्मद अब्बास, मास्टर मुशीर अख्तर,मास्टर सलीम अख्तर उम्मेद अली, पन्ने हाजी,मास्टर गुलजार हैदर,मास्टर जर्रार हैदर मास्टर सरफराज,मास्टर रजब अली,मास्टर बदलुआ हसन, मास्टर मोहब्बत अली,नरेश पाल, मुजम्मिल खा,हुसैन अली,जरगम अली, ताइब रजा,मुंतज़िर आदि मौजूद रहे। प्रोग्राम का संचालन मास्टर सादिक अली (सादिक) व मास्टर केशर अब्बास ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मास्टर मक़सूम अली ने की।

error: Content is protected !!