Shriram Institute for Industrial Research : रामगंगा नदी पर पानी के सैंपल लेने एवं जांच का सही तरीका सिखाया


लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला के अंतिम श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च की टीम ने रामगंगा नदी पर पानी के सैंपल लेने एवं सैंपल की जांच का सही तरीका सिखाया। टीम के सदस्यों ने अपनी किट द्वारा पानी के सैंपल की स्थलीय जांच का प्रदर्शन किया और लगभग 14 पैरामीटर की जांच की ।

यह कार्यशाला डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की गई। श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च की सहायक निदेशक डॉ. मीनू तलवार ने छात्र-छात्राओं को रामगंगा नदी के दूषित पानी, उसके शुद्धिकरण एवं उसके जंतु जगत पर प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया । सहयोगी वैज्ञानिक डॉ राजकुमार सिंह, मानिक गुप्ता एवं पंकज ने सहयोग किया।

हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से कार्यशाला संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार, सहसंयोजक डॉ. अमित वैश्य, डॉ. बृजेश तिवारी एवं डॉ. राजीव चौहान के साथ-साथ एमएससी, एनसीसी, एनएसएस एवं स्नातक स्तर के अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सहायक निदेशक डॉ. मीनू तलवार ने हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह रावत एवं कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।