
जप, तप, भजन और सुमिरन से बालाजी होते प्रसन्न: अर्द्धमौनी
लव इंडिया, मुरादाबाद। हनुमान मूर्ति , रामपुर रोड, देहरी गांव में आयोजित दो दिवसीय श्री हनुमान महोत्सव एवं भंडारे में नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष गिरीश भण्डूला जी एवं कथा व्यास धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आचार्य अर्द्धमौनी ने बताया कि फर्क इतना था राम को अहंकार…