
अगवानपुर के पास रिंग रोड व अंडरपास हो, किसानों ने किया प्रदर्शन
लव इंडिया, मुरादाबाद। अगवानपुर के पास रिंगरोड बनाने को लेकर किसानों को जमीन से अंडर पास और रिंगरोड नहीं देने के विरोध में कलक्ट्रेट पर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान चौधरी रणधीर सिंह, चौधरी करन सिंह,डॉ.नो सिंह,डॉ.चरन सिंह, चौधरी बलबीर सिंह, अरविंद त्यागी, चौधरी वीर सिंह, महावीर सिंह व अन्य किसान आदि मौजूद रहे।