Beautiful Ladies Club: सांस्कृतिक गतिविधियों संग समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका

लव इंडिया, मुरादाबाद। ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने संस्थापक दिवस व चुनाव दिवस मनाया। ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने बड़े हर्षोल्लास के साथ संस्थापक दिवस व चुनाव दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग, सचिव इंजी. ऋतु सिंह, कोषाध्यक्ष सुवर्णा दीक्षित और सांस्कृतिक सचिव डॉ.लता अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों के गरिमामय स्वागत से हुई।

अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग ने अपने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस क्लब की सभी सदस्यों से मिला असीम प्रेम और सहयोग अत्यंत भावुक करता है। सचिव इंजी. ऋतु सिंह ने भी सभी को संबोधित किया और पिछले कार्यक्रम की झलक देते हुए बताया कि किस प्रकार क्लब ने वूमन्स डे को फूलों की होली के साथ विशेष रूप से मनाया था।इसके बाद पंचुअलिटी मिसेज़ ऋचा त्यागी और डॉ रूबी चुग की निकली।


संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने जब मंच संभाला तो गर्व से भरे शब्दों में बताया कि यह क्लब अप्रैल 2010 में कुछ सदस्यों के साथ शुरू हुआ था और आज यह निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह क्लब केवल सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। इसके पश्चात सदस्यों के उत्साह के बीच नई कार्यकारिणी टीम के चुनाव हुए।

निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए

अध्यक्ष: डॉ. संगीता मदान, उपाध्यक्ष: रश्मि सिंह, सचिव: डॉ. गरिमा मिश्रा, संयुक्त सचिव: डॉ. शालिनी जैन, कोषाध्यक्ष: डॉ. उपमा अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव: डॉ. पायल पूरी, कार्यकारिणी सदस्य: अर्चना जैन एवं श्रीमती मानवी कोठीवाल। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसका नाम था “Skill-o-Mania”, जिसमें क्लब की प्रतिभावान सदस्यों ने अपनी छुपी हुई कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। श्रीमती अर्चना जैन ने ढोलक बजा कर सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किया,ऋचा त्यागी ने अपनी रची हुई सुंदर कविता सुनाई। डॉ. विमिता अग्रवाल ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया ,डॉ. ऋचा अग्रवाल ने भावपूर्ण मोनोएक्ट प्रस्तुत किया,रश्मि अग्रवाल ने क्रोशे की सुंदर माता के कंगन बनाये।


श्रीमती मानवी कोठीवाल ने बहुत सुंदर स्वयं रचित कविता सुनायी । पूरा कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा और सभी सदस्यों ने पूरे मन से आनंद लिया और ढेर सारे उपहार भी जीते ।कार्यक्रम का संचालन सचिव इंजीनियर ऋतु सिंह एवं डॉ. लता अग्रवाल ने किया।अंत में सचिव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस कार्यक्रम में डॉ ऋतु शर्मा , डॉ मधुलिका बतरा , विदुषी टंडन , डॉ विमिता अग्रवाल , डॉ स्मिता गुप्ता , मिसेज़ अंजू अग्रवाल , मिसेज़ शिवांगी अग्रवाल , डॉ पल्लवी अहलूवालिया, डॉ स्मिता गुप्ता ,डॉ रूबी चुग सभी शामिल थे।

error: Content is protected !!