रानी नांगल गांव के फहीम का संघर्ष रंग लाया, अब वास्ताविक रूप में खेल मैदान होगा…

उमेश लव, मुरादाबाद। भगतपुर टांडा Bhagatpur Tanda क्षेत्र के गांव रानी नांगल में खेल का कोई मैदान नहीं है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमी युवाओं को खेत-खलिहान में खेलना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि यहां के खेल प्रेमियों की मेहतन रंग लाई है और जल्द ही यहां खेल मैदान होगा।

यहां के युवाओं को परेशानी होती थी


लगभग 8 हजार की आबादी वाले रानी नांगल गांव Rani Nangal Village के युवाओं को क्रिकेट पसंद है और वह यहां रोजमर्रा क्रिकेट का अभ्यास भी करते हैं और सालाना क्रिकेट टूर्नामेंट Cricket Tournament का आयोजन भी। लेकिन इसके साथ ही तमाम दुष्परियां भी युवाओं का पीछा नहीं छोड़ रही थी क्योंकि कभी-कभी हरेक खेत में फसल होती थी। ऐसे में यहां के युवाओं को परेशानी होती थी और यही कारण था कि इस बार सालाना क्रिकेट टूर्नामेंट भी देर से शुरू हुआ।

खेल का मैदान तो है लेकिन अनदेखी के चलते किसने जंगलात का रूप ले रखा


ऐसे में यहां के युवाओं ने गांव में ही खेल मैदान बनवाने के लिए संघर्ष शुरू किया। जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई कामयाबी नहीं मिली तो गांव के मोहम्मद फहीम अपने साथियों के साथ 5 जुलाई को संपूर्ण समाधान दिवस complete solution day में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। साथ ही, अधिकारियों को अवगत कराया कि गांव में खेल का मैदान तो है लेकिन अनदेखी के चलते किसने जंगलात का रूप ले रखा है।

युवाओं ने बैठक का प्रशासन का आभार जताया


फिलहाल, अब खुशखबरी यह है कि इस शिकायत पर प्रशासन ने ‘खेल मैदान’ के जंगलात को खत्म करने और खेल मैदान को वास्ताविक रूप में लाने का निर्देश ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव Village head and village secretary को दिया है इससे क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है। शुक्रवार को इस संबंध में युवाओं ने बैठक का प्रशासन का आभार जताया।

इस दौरान बैठक में मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मुंतज़िर, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद साबेज, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!