Corona काल से बंद पड़ी Agra Cantt Train को चलाया जाए

लव इंडिया,बहजोई/ संभल। श्री वार्ष्णेय सभा बहजोई के सदस्यों के साथ नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे मुख्य महाप्रबंधक बडौदा हाउस तथा मंडलीय प्रबंधक मंडल कार्यालय मुरादाबाद के नाम रेलवे स्टेशन मास्टर प्रेमचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और कोरोना काल से बंद आगरा कैंट ट्रेन को चलाने की मांग की है।

उनका कहना है कि ऋषिकेश जो योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध है तथा बंदाकुई ,आगरा, अलीगढ़ मुरादाबाद ,लक्सर , हरिद्वार,विभिन्न स्टेशनों को जाने के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन जिसे कोरोना काल का बहाना देखकर बंद कर दिया गया था जिसे अभी तक चालू नहीं किया गया है जिससे आमजन व्यापारियों छात्रों तथा अन्य वर्गों के लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अलीगढ़ जाने के लिए रात्रि 9:00 बजे के बाद तथा सुबह 8:00 बजे से पहले अलीगढ़ की ओर जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है इस बीच में मात्र एकमात्र ट्रेन थी आगरा कैंट जिसको बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में अलीगढ़ आगरा के लिए तथा ऋषिकेश जाने के लिए उक्त ट्रेन को पुनः चलाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में यशवर्धन वोडाफोन, लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट आयुष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट भास्कर नारायण चिंटू गौरव शंकर गोलू उमंग गुरुजी सौरभ वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!