Star Face of UP 2025 में टीवी एक्ट्रेस शैफाली के हुस्न का जलवा

लव इंडिया, मुरादाबाद। स्टार फेस ऑफ यूपी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। बुद्धिविहार स्थित होटल हाईवे पर स्टार फेस ऑफ यूपी 2025 नित्त्टर मिस, मिसिज, किड्स एवं टीन्स का भव्य आयोजन किया गया।

इस शानदार फैशन शो का आयोजन सनी महेन्द्र सांई इवेंट्स और गीतिका ढ़ीगड़ा झनक डांस एकेडमी और शीबा मेकओवर मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किया गया।

शो में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस शैफाली बग्गा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके मेकअप की जिम्मेदारी रायना अरोड़ा ने संभाली।