Independence Day पर Nawab Majju Khan की मजार पर सपा सांसद और SP City दी श्रद्धांजलि


लव इंडिया मुरादाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर नवाब बज्जू खान की मजार पर सांसद रुचि वीरा व एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह समेत तमाम हजरात ने चादर पोशी की और फ़ातिहा का अहतेमाम किया गया।

गत वर्षों की तरह इस साल भी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए वतन नवाब मज्जू खां के मज़ार पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया आला प्रशासनिक अधिकारी,एस०पी सिटी कुमार रणविजय जी, सी०ओ० कटघर,एस०ओ०गलशहीद, सांसद रुचि वीरा जी, पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी जी कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, अथर अंसारी, सुहैल खान कमेटी महासचिव, अहसान जाफ़री एडवोकेट ने चादर पोशी की और फ़ातिहा का अहतेमाम किया गया।

इस मौके पर नवाब मज्जू खान मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद ने नवाब मज्जू खान के इतिहास पर लोगो विस्तृत जानकारी दी और पिछले 25 वर्षों से चली आ रही कमेटी की मांग जिसमे नवाब साहब के नाम पर मेडिकल कॉलेज और सूफ़ी अम्बा प्रसाद के नाम पत्रकारिता के लिए कॉलेज की मांग को दोहराया वकी रशीद ने पुरे मुल्क को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, इनामुलहक, शाहिद खान, साहिल शम्सी, रौनक खान,अब्दुल वदूद खान,आसिम खान, अरहान अंसारी,मज़हर नूर, हाफ़िज़ जी, जुनैद खान,सलमान खान, रहीम खान,अबू बकर अंसारी, सैय्यद अक़दस, आमिर आरिश, ज़की उल इस्लाम, आशु मुरादाबादी, क़ासिम अंसारी, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद फ़हीम, मोइन अली आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वकी रशीद एडवोकेट ने की, संचालन फ़िरोज़ खान ने किया। सुहैल खान ने कार्यक्रम को ओर्गनाइजड किया।