Shiv Sena ने Pahalgam में Terrorist attacks की निंदा की, कहा- Pakistan को करारा जवाब India
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया। इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के शिवसेना जिला कार्यालय पर हुई बैठक में शिवसेना के मंडल प्रमुख नितिन वर्मा की अध्यक्षता में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शिवसेना की बैठक में उपस्थित राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की गंदी साजिश है। पाकिस्तान की हरकतें इस चीज को प्रदर्शित करती हैं कि पाकिस्तान में मानवता नहीं है।

. इस अवसर पर गुड्डू सैनी ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से पाकिस्तान के साथ सारे संबंध विच्छेद करने का आग्रह किया हमले में मारे गए 28 पर्यटकों को शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व मांग केंद्र सरकार से मांग की पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो पश्चिम उत्तर प्रदेश की शिवसेना सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर प्रमुख मनोज कुमार, ठाकुरदास सैनी, श्रीमती पुष्पा सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति, तिलक सैनी, शिवोम कुमार, कुशल सिंह, लखबीर सिंह, लकी प्रजापति, राजेंद्र कश्यप, ओम प्रकाश सैनी, प्रमोद सागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!
