शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंदनगर में वसंतोत्सव

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर संयुक्त में रूप से वसंतोत्सव के पावन पर्व पर विद्या की देवी माँ सरस्वती का प्राकटय-दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक अनुज अग्रवाल, प्रधानाचार्य, शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, हरिनिवास गुप्ता , प्रधानाचार्या, एसवी पब्लिक स्कूल, ज्योत्सना गुप्ता, ने किया।

इस अवसर आचार्य जगदम्बा प्रसाद द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस पावन पर्व पर हवन पूजन के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का प्राकटय-दिवस मनाया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक वर्ग तथा बच्चो ने हवन आहुति देकर दुर्गुणों को त्यागने तथा सदगुणों को अपनाकर एक सुयोग्य नागरिक बनने का प्रण किया।

प्रबन्धक और प्रधानाचार्य ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसन्त ऋतु सबसे सुन्दर ,सुहावनी , स्वास्थ्य वर्धक ऋतु होती है। इस ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। यहाँ से प्रकृति अपनी करवट बदलती है और समस्त प्राणिओं में नवीन ऊर्जा का संचार होने लगता है।

इस अवसर पर बच्चों ने माँ सरस्वती के चरणों में शीश झुकाकर बल और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा एवं हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त कर किया गया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!