SHIRIN SANTRAM EMPOWERING LIVES FOUNDATION: छोटे से प्रयास भी पर्यावरण रक्षा में महत्वपूर्ण

लव इंडिया, मुरादाबाद। SHIRIN SANTRAM EMPOWERING LIVES FOUNDATION ने विकास भवन में पक्षियों के संरक्षण के लिए हैंडमेड बर्ड नेस्ट वितरित किए और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। समाजसेवी संस्था सेल्फ द्वारा विकास भवन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें पक्षियों के संरक्षण और पर्यावरण रक्षा के उद्देश्य से हैंडमेड बर्ड नेस्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए अपील की गई कि वे इस मुहिम में भाग लेकर पर्यावरण और पक्षियों की रक्षा में सहयोग दें।
कार्यक्रम की शुरुआत सेल्फ की टीम द्वारा सीडीओ मैडम को बर्ड नेस्ट भेंट करके की गई, जो इस अभियान का प्रतीकात्मक शुभारंभ था।

इस कार्यक्रम में उर्मिला, मोनिका और सेल्फ के प्रशिक्षु छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोगों को बताया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सेल्फ द्वारा किए गए इस प्रयास को लोगों ने सराहा और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। संस्था की मैनेजमेंट टीम अशीष, संतराम, संगीता, रेविस और श्वेतांगा संतराम के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।