Samathal Cricket Tournament का उद्घाटन किया Pakbara नगर पंचायत के Chairman Mohammad Yaqoob
लव इंडिया, मुरादाबाद। सोमवार को नगर पंचायत पाकबड़ा के नजदीक ग्राम समाथल में समाथल प्रीमियर लीग (SPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पाकबड़ा चेयरमैन मोहम्मद याकूब (Pakbara Chairman Mohammad Yaqoob)ने फीता काटकर किया। यह टूर्नामेंट आलम भाई, अनस भाई, हसन भाई, कमल भाई और सब्बू भाई के नेतृत्व में ग्राम समाथल के समाथल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।

टूर्नामेंट के मुख्य बिंदु:
- आयोजन: समाथल प्रीमियर लीग (SPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम समाथल में किया गया है।
- उद्घाटन: पाकबड़ा चेयरमैन मोहम्मद याकूब ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया।
- प्रतिभागी: इस टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
- स्थल: यह टूर्नामेंट ग्राम समाथल के समाथल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।
स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी खेल क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है

चेयरमैन मोहम्मद याक़ूब ने कहा इस तरह के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी खेल क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है और क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। चेयरमैन मोहम्मद याकूब ने अपनी दुआओं से नवाज़ा आप लोग इसी तरह से अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल (National and International Level) पर आगे बढ़े और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें।
