Aakash Group के एमडी और 3 कर्मियों समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। आकाश ग्रुप के एमडी महेश चन्द्र अग्रवाल और तीन कर्मचारियों समेत पांच के खिलाफ पाकबड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डीआईजी के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 316 (2), 351(2) और 308(2) जैसी गंभीर धाराएं हैं। यह मुकदमा शाहिद पुत्र बाबू, वसीम पुत्र नायाब अली निवासीगण ग्राम लालपुर हमीर, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद, सनी पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम समदा दलपतपुर, थाना मूढापाण्डे, जिला मुरादाबाद ठेकेदार ने दर्ज कराया है। मालूम हो कि महेश चंद्र अग्रवाल पहले सीए थे और अब जाने माने बिल्डर्स हैं।

पाकबड़ा थाने में दर्ज मुकदमें के मुताबिक इन ठेकेदारों द्वारा दो मंजिल आकाश शॉपिंग कम्पलैक्स ( नियर थाना पाकबडा जिला मुरादाबाद ) बनाये जाने के पश्चात भी इंजीनियर शम्स कमर पुत्र इरशाद हुसैन ( निवासी ग्राम इटायला माफी, थाना असमौली, जिला संभल ) और कम्पलैक्स के कार्यरत कर्मचारी धर्मेन्द्र, संजय, तरुण व उक्त कम्पलैक्स स्वामी महेशचन्द्र अग्रवाल ( एमडी आकाश ग्रुप, मुरादाबाद) के द्वारा उनका पूरा पैसा नहीं दिया। उपरोक्त ठेकेदारों के पूरे काम के कुल 72 लाख 97 हजार 619 रुपए हुए थे। लेबर को कुल 47 लाख 6 हजार 500 रुपए प्राप्त हुये जो कि कुल कार्य 72 लाख 97 हजार 619 रुपए में से कम किये। इस तरह 25 लाख 91 हजार 119 रुपए शेष हैं।

महेश चंद्र अग्रवाल, एमडी, आकाश ग्रुप

रिपोर्ट के मुताबिक ठेकेदारों का सामान बल्ली, लैटे, तली, गत्ते, रीव, फर्मे, प्लाई आदि के लगभग 14 लाख 44 हजार रुपए का सामान भी कम्पनी के स्वामी व अधीनस्थ कर्मचारियों ने जबरन रोक रखा है। इस सम्बन्ध में ठेकेदारों ने थाना पुलिस से सम्पर्क किया तो पुलिस ने मौके पर जाकर सारा सामान बल्ली, प्वाई, बोर्ड, फर्मों आदि का सारा सामान देखा और ठेकेदारों से वीडियो बनवाकर पीडी भी ली परन्तु कोई कार्यवाही नही की गई।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद आरोपी

ठेकेदारों ने उक्त सभी से अपने शेष बकाया रुपये व सामान के लिए टोका तो उक्त सभी ठेकेदारों को धमका के भगा देते हैं जबकि महेश चन्द्र अग्रवाल कहते हैं कि तुम लोगो ने अब पुनः मुझ से इस बारे में सम्पर्क किया तो मैं तुम्हे जान से मरवा दूंगा या तुम सभी पर झूठे मुकदमे लगवा दूंगा। हमारी पुलिस में बहुत पहुंच है। अब मैं तुम्हारे रुपये नही दूंगा। तुम लोगो के लिए जाये तो ले लेना।

इसी तरह शम्स कमर इन्जीनियर, धर्मेन्द्र सिंह, संजय व तरुण कहते हैं कि हमने तुम्हें धोखा देकर काम करा लिया है और मालिक महेशचन्द्र अग्रवाल से मिल कर पैसों का बंटवारा कर लिया है और तुम लोगों को कोई रुपया नहीं देंगे। तुम्हारा पैसा हड़पने के लिए पुलिस को भी हिस्सा दे दिया है। तुम लोग अपने पैसे भूल जाओ। अब हम तुम लोगो पर अपने मालिक के साथ मिल कर झूठे मुकदमें गम्भीर धाराओं के लगाकर तुम सबको जेल में सडवा देंगे और तुम्हें इन मुकदमे और जेल जाने से बचना है तो हमारी गुंडा फीस के 5 लाख रुपये का हमे इंतजाम कर के दे दो, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो और अपने पैसे और सामान भूल जाओ। वह तो हमने हड़प कर हजम कर लिए हैं।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ठेकेदारों का कहना है कि बहुत अधिक भयभीत डरे हुये हैं और इनसे पैसे न मिलने के कारण बर्बाद हो गये है और अपना काम भी इन लोगों के सामान न देने की वजह से काम भी नहीं कर पा रहे है और बच्चे भी भूखे मर रहे हैं। मालूम हो कि ठेकेदारों ने 07 अक्टूबर और 17 अक्टूबर 2024, 10 दिसंबर और 30 दिसंबर 2024 और 09 जनवरी 2025 को भी इस संबंध में गुहार लगाई थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद, डीजीपी, लखनऊ, आईजी, बरेली, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, दिल्ली, लोक आयुक्त गोमती नगर विभूति खण्ड लखनऊ उप्र आदि को पत्र भेजे थे। फिलहाल इस संबंध में आकाश ग्रुप के एमडी व अन्य से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन हो नहीं पाया लव इंडिया नेशनल को अगर उपरोक्त में से किसी का भी पक्ष मिलता है तो ऑनलाइन पाठकों के समक्ष रखा जाएगा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!