Sushila Arya Kanya Junior High School में धूमधाम से मनाई गई Hariyali Teej
लव इंडिया मुरादाबाद। सब्जी मंडी, गंज के सुशीला आर्य कन्या जूनियर हाईस्कूल में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। जिसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने सावन व शिव-गौरी जी के भजन गाए व गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर हुई मेहंदी प्रतियोगिता में राखी ने प्रथम स्थान और रूबी ने द्वितीय स्थान पाया।

कक्षा छह की छात्रा कु. जहरा ने हरियाली तीज का महत्व बताया व इसे क्यों और कैसे मनाया जाता है, इसकी जानकारी दी। हरियाली तीज के अवसर पर एक मेंहदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें रूबी, जहरा, राशी, हुस्ना, सना, राखी, काजल, महक, वंशिका, सोनाक्षी ने प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में राखी ने प्रथम स्थान और रूबी ने द्वितीय स्थान पाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती संतोष रानी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या श्रीमती रुचि अग्रवाल रहीं। अतिथियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, करने वाली छात्राओं का द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त निर्णय किया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिम्पल विश्नोई ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं श्रीमती मंजू शर्मा व श्री मती अनीता सिंह उपस्थित रहीं।

Hello world.