SP leader Arif Saifi & BJP leader Devendra Singh Jatav ने समर्थकों के साथ थामा BSP का दामन

लव इंडिया, मुरादाबाद। सपा नेता मंगूपुरा निवासी आरिफ सैफी और भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह जाटव निवासी शाहपुर ने अपने समर्थकों के साथ थामा बसपा का दामन बसपा की सरकार में कानून का राज स्थापित होता है। मुनकाद अली को बसपा मंडल कार्यालय पाकबड़ा में मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद राज्यसभा व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने मुरादाबाद मण्डल की सभी 27- विधानसभाओं की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओं की सेक्टर कमेटी बूथ कमेटीयों का गठन 5-अगस्त 2025 तक पूरी ईमानदारी के साथ करना है तभी 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि दलित पिछड़ा/गरीब और मुस्लिम वर्ग अपर कास्ट के गरीब लोगों पर जो अत्याचार हो रहा है। उसको केवल बहुजन समाज पार्टी की सरकार में ही रोका जा सकता है।

कहा कि बहुजन समाज के लोग बहुजन समाज के कार्यकर्ता जो बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती को अपना आदर्श मानता है। इसलिए बहन को उत्तर प्रदेश का पांच वी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया गया।वक्ताओं ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल के साथ-साथ एक महापुरुषों का मिशन भी है।

मीटिंग में मुख्य रूप से गिरीशचन्द्र पूर्व सांसद नगीना मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी, मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल डॉ.रणविजय सिंह एडवोकेट, कमल राज,गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार टिंकू, जिला प्रभारी शिव शंकर सागर एडवोकेट ,ने अपने-अपने विचार रखें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिला अध्यक्ष एवं संचालन चन्द्रपाल सैनी जिला महासचिव ने किया, इस अवसर अमर सिंह पूर्व जिला प्रभारी, शकील अहमद जिला उपाध्यक्ष, बब्बू लम्बरदार पूर्व जिला उपाध्यक्ष,करतार सिंह जिला सचिव, राजेश सागर सदस्य, जिला कार्यकारिणी, पवन कश्यप सदस्य जिला कार्यकारिणी, विधानसभा सभा प्रभारी मुकेश कुमार, अहसान-उल-हक़ कुरैशी एड.महानगर अध्यक्ष, अरुण कुमार रिंटू अध्यक्ष नगर विधानसभा बंटी भारती,चमन सिंह,भूप सिंह, जितेन्द्र जाटव, सुरेन्द्र फौजी, शिवलाल सागर, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, सुखवीर सिंह सागर, सतीशचंद्र, मनवीर सिंह, डॉ. चरन सिंह, रन सिंह भारती, डॉ. तिलक राज पांचो जिले के जिला अध्यक्ष जिला कमेटी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!