RRK School की Aradhya Singh के Model का राज्य स्तर पर ‘Inspire Award’ में चयन

लव इंडिया, मुरादाबाद। आरआरके विद्यालय ने जिला स्तर पर होने वाली इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2024-25 में अपनी गुणवत्ता प्रदर्शित की। यह प्रदर्शनी स्वरूपी देवी मैमोरियल स्कूल में आयोजित की गई थी।

विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा आराध्या सिंह ने अपने नवाचार मॉडल ‘स्ट्रीट लाइट सेंसर’ का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर चयनित छात्राओं में अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में 175 छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की थी। जिसमें से छह छात्र एवं छह छात्राओं का चयन हुआ। इन 12 छात्रों में चयनित होकर आराध्या सिंह ने विद्यालय का नाम रोशन किया। पुरे विद्यालय ने उनका स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या वन्दना छाबड़ा ने सदैव ही रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया है। यही कारण है कि विद्यालय में अनेक रचनात्मक गतिविधियां होती रहती हैं। उन्होंने आराध्य सिंह को हार्दिक बधाई दी और उसके मार्गदर्शक अध्यापक विवेक शर्मा को भी राज्य स्तर पर चयनित होने की शुभकामनाएं दीं एवं सभी छात्र-छात्राओं को उनके रुचिकर क्षेत्र में आगे आने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने कहा कि आप लोग आराध्या सिंह से प्रेरणा लें। एवं आप भी आगे आने का प्रयास करें जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो। हम हमेशा आपका सहयोग व मार्गदर्शन करते रहेंगे। इंस्पायर एवार्ड की नोडल इंचार्ज बबीता मेहरोत्रा को विद्यालय की ओर से बधाई संदेश प्रस्तुत किया गया।


इस प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बुद्धप्रिय सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व देवेंद्र कुमार पांडे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधक सलिल कोठीवाल व निदेशक केके मिश्रा ने भी आराध्या सिंह को राज्य स्तर पर होने वाली प्रदर्शनी के लिए शुभकामनायें दीं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!