Rashtriya Ati Pichhada Mahasangh: एसपी को दिया ज्ञापन, कहा- सड़क हादसे की विवेचना दोबारा से की जाए

लव इंडिया, रामपुर। 3 मार्च 2025 को राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को ज्ञापन देकर थाना मिलक में दर्ज मु.अ.स.0007/2025, धारा 281,125(b), 106(1) बीएनएस की पुनः विवेचना किसी अन्य थाने से कराकर निरस्त कराने व धर्मपाल मौर्य के प्रार्थना पत्र पर मुकद्दमा दर्ज कराने की माँग की


प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि धर्मपाल मौर्य अपनी रिश्तेदारी मिलक से घर जा रहा था तभी रास्ते में बाइक खराब होने पर पैदल पैदल मिस्त्री के पास जा रहा था तभी पीछे से बाइक सवार कासिम ने टक्कर मार दी पुलिस ने तीनो को भर्ती कराया बाद में कासिम की बाइक पर बैठे व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृतक के भाई ने धर्मपाल मौर्य के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करा दिया जबकि मुकद्दमा कासिम के विरुद्ध दर्ज होना चाहिए था। पुलिस ने भी धर्मपाल मौर्य की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज नहीं किया


ज्ञापन देने वालों राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सैनी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ.राजकुमार कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल कश्यप, प्रवीण मौर्य, तिलक राज शर्मा, धर्मपाल आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!