Rishi Ashram: लाल बाग में Ram Navami पर हुआ मां दुर्गा का महायज्ञ

लव इंडिया, मुरादाबाद। काली मंदिर स्थित ऋषि आश्रम, ऋषि नगर लाल बाग में रामनवमी के अवसर दुर्गा माता रानी के महायज्ञ का आयोजन किया गया। संयोजक आरए शर्मा की प्रेरणा एवं कार्यक्रम रूपरेखा के अनुरूप महायज्ञ गुरू महाराज एवं मातारानी की कृपा से संपन्न हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया और धर्म लाभ उठाया, महायज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। पूजन कार्यक्रम में मुन्ना गुरुजी, संजीव आकांक्षी, कुलदीप कुमार, संजय चित्रा, मूल चंद कश्यप, धन सिंह, संजय चित्रा, नारदानंद आश्रम, ऋषि नगर , लाल बाग में श्रद्धालु मौजूद रहे।