Gokuldas Hindu Girls College की छात्राओं ने उद्यमिता चुनौतियां उजागर की

लव इंडिया, मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महिला उद्यमिता चुनौतियां और अवसर विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया। गया जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हो रहे अवसरों के बारे में बताया।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या अपने उद्बोधन में कहा कि महिला उद्यमिता के समय में एक महत्वपूर्ण विषय है, जो न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। घर और व्यवसाय के बीच संतुलन बनाए रखना महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है ।

कई बार महिलाओं को उनके लिंग के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है जिससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है लेकिन वर्तमान में परिस्थितियां पहले से काफी बदली हैं। सरकार ने महिलाओं के लिए कई स्टार्ट अप योजनाएं शुरू की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया ने महिलाओं को अपने उत्पादों को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने का अवसर प्रदान किया है। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ सीमा मलिक ने किया।


कार्यक्रम में आहिला, समरा,सुरभि,सौम्या सैनी,जोहा,फाकेहा, लाएबा , सुमेरा एवं शुमायला सहित लगभग 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रो.किरण साहू प्रो.मीनाक्षी शर्मा , प्रो. किरन त्रिपाठी,प्रो.वंदना पांडे ,प्रो.सुदेश,प्रो. करुणा आनंद एवं प्रो. प्रवीण सैनी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

error: Content is protected !!