SIB के छापे पर डायरेक्टर डायरेक्टर मौ. नौमान मंसूरी ने दिया स्पष्टीकरण, कहा- रूटीन चेकिंग के नाम यर छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई करेंगे

लव इंडिया, मुरादाबाद। GST: अफसरों के इर्द-गिर्द रहने वाले ‘brass exporter’ के यहां छापे…खबर पर संबंधित फर्म के डायरेक्टर मौहम्मद नौमान मंसूरी ने व्हाट्सप्प ग्रुप पर जारी पत्र में स्पष्टीकरण के साथ-साथ छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस पत्र में लिखे शब्दों को हम अपने ऑनलाइन पाठकों को हू-ब-हू दे रहे हैं ताकि SIB टीम की रूटीन चेकिंग पर डायरेक्टर मौहम्मद नौमान मंसूरी का पक्ष भी जान सके।
तो यह है पत्र का मजमून
18 मार्च 2025 को हमारी फर्म के साथ ही हमारी फैक्ट्री पर जीएसटी की SIB टीम ने रूटीन चेकिंग की थी, जिसमें हमारी कंपनी द्वारा जिन फर्म से वर्ष 2022/23 में माल खरीदा गया था उनमें से कुछ फर्म द्वारा जीएसटी जमा नहीं की गई कुछ फर्म बंद हो गई हैं। जीएसटी विभाग द्वारा हमारी फर्म से कहा गया या तो हम उन फर्म स्वामी के बारे में जानकारी दे, या फिर उन फर्म द्वारा जो टैक्स समय से जमा नहीं किया गया है वो हम जमा करें। हम इस मामले में जीएसटी विभाग में अपील कर अपना पक्ष पूरी मजबूती से रखेंगे।

रेड के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या WAHATSAP ग्रुप में हमारी फर्म के और फर्म स्वामी के बारे में बिना हमसे या जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बिना जानकारी लिए जो भी उल्टे सीधे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, उस सम्बन्ध में हम और हमारी फर्म ये ही चाहेगी कि उक्त लोग उक्त आपत्तिजनक शब्दावली का खंडन करें, अन्यथा फ़िर हमे मजबूर होकर क़ानूनी रूप से संरक्षण हासिल कर हमारी छवि को आम जनता और सरकार की नज़र में धूमिल करने वाले और हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले उक्त कृत्य को जानबूझकर या अनजाने में करने वाले जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।