CM YOGI को घोषणा याद दिलाने को DM कार्यालय पर घंटे-घाडियाल और डमरू बजाए संत, महंत, पुजारी, पुरोहित, ज्योतिषों ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रीय पुजारी परिषद आव्हान पर कचहरी परिसर में सन्त, महन्त, पुजारी, पुरोहित, ज्योतिष एवं समर्थक एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान, कोई पुजारी घन्टा बजा रहा था, तो कोई घन्टी बजा रहा था तो कोई डमरू बजा रहा था। सभी प्रदर्शनकारी योगी आदित्यनाथ को उनकी की हुई घोषणा को याद दिलाने का प्रयास कर रहे थे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा को जल्द से जल्द क्रियान्वयन किया जाये। बड़े-बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है, उनसे होने वाली आय में से 50 प्रतिशत छोटे मंदिरों पर खर्च किया जाये। मुरादाबाद में बह रही रामगंगा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए ठोस कदम उठाए जायें। पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के सदस्यों को मनोनीत किया जाये। आशा है कि हमारी मांगों पर जल्द क्रियान्वयन किया जायेगा। ऐसा न होने पर प्रदेश स्तर पर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन में नगर सन्त महामंडलेश्वर स्वामी संजयनन्द गिरि, महन्त राकेशानन्द गिरि, आचार्य पंडित कामेश्वर मिश्रा, पंडित विनीत शर्मा, पंडित सतीश खंडूरी, पंडित रमेश शर्मा, पंडित तेज नारायण मिश्रा, पंडित विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र पंडित नवल स्वरूप अवस्थी, आचार्य गणेशा नन्द, पं. निर्मल पांडे, पं. सतीश त्रिपाठी, पं. हरे कृष्ण दुबे, पुजारी भारत, दिनेश सैनी, राजीव अग्रवाल, पं. काशीनाथ, विपुल भटनागर, अराधना अग्रवाल आदि अनेक मन्दिरों के पुजारी पुरोहित ज्योतिष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!