Ramganga चौबारी घाट पर दिव्य गंगा महाआरती


गंगा की सफाई व स्वच्छता के लिए कार्य कर रही संस्था की दो दिन की कार्यशाला के उपरांत आज गंगा आरती का किया गया आयोजन


लव इंडिया, बरेली । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी की उपस्थिति में बरेली के रामगंगा चौबारी घाट पर दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती हुई। गंगा आरती का दृश्य अत्यंत मनमोहक और पवित्र रहा। घाट पर बड़ी संख्या में दीप जलाए गए, जो गंगा की लहरों में प्रतिबिंबित हो रहे थे। गंगा महाआरती के पश्चात लोगो ने दीपदान भी किया गया। पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ आरती की गयी, जो वातावरण को और भी पवित्र बना रही थी।


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक महीने के प्रथम सोमवार को चौवारी घाट पर ज़िला प्रसाशन के द्वारा गंगा आरती का कार्यक्रम पिछले एक वर्ष से ज़्यादा से किया जा रहा है । यह आरती विशेष है क्योंकि आज गंगा संरक्षण से जुड़े उत्तराखंड से लेकर पश्चमी बंगाल तक के सौ से ज़्यादा गंगा सेवक उपस्थिति हैं जिसमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक आशीष गौतम व गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए हैं ।


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा लोगो को नदियों से भावनात्मक रूप से जुडकर स्वच्छ रखने की अपील की गयी तथा वहाँ उपस्थित स्थानीय बच्चों को बिस्किट व केले भी वितरित किये गये। दीक्षा भण्डारी प्रभागीय वनाधिकारी बरेली द्वारा,गंगा आरती में उपस्थित लोगो से गंगा व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ,निर्मल व अविरल बनाने हेतु अपना योगदान देने की अपील की गयी। नदिया हमारी संस्कृति और परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी स्वच्छता और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उनके द्वारा बताया गया कि सच्ची भक्ति केवल स्नान और अनुष्ठानों तक सीमित नही होती है, बल्कि हमारे कर्मो में भी प्रकट होती है।

दीक्षा भण्डारी प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि जनसमागम के दृष्टिगत गंगा तट को स्वच्छ रखने के लिये स्वंय सेवा के तहत श्रमदान का अभियान जारी है। स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भविष्य की पीढियों के लिये एक स्थायी आस्था का उदाहरण भी है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण ही हमारी श्रद्धा की सच्ची अभिव्यक्ति है। अंत में सभी उपस्थित लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।


गंगा आरती को देखने के लिये विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित है। बिहार,पश्चमी बंगाल, हरियाणा, पंजाबब, चण्डीगढ, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग 150 लोग गंगा महाआरती के आयोजन में उपस्थित हुये तथा गंगा महाआरती को साक्षात देखकर भाव विभोर हुये। यह दृश्य देखने वालों को आध्यात्मिक अनुभूति कराने वाला और मन को शांति प्रदान करने वाला था। गंगा आरती के समय बड़ी संख्या में घाट पर श्रद्धालु गण उपस्थित रहे, जो इस पवित्र अनुष्ठान का पुण्य लाभ कमाना चाहते थे।

माँ गंगा की महा आरती का दृश्य नयनाभिराम था। गंगा आरती का यह सुंदर दृश्य सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करता है। उक्त आरती कार्यक्रम बरेली जिला गंगा समिति द्वारा किया गया। आयोजन में प्रभागीय वनाधिकार, सुनील कुमार यादव अपर नगर आयुक्त नगर निगम , प्रमोद कुमार,उपजिलाधिकारी सदर, ए डी ओ पंचायत क्यारा, वैभव चौधरी क्षेत्रीय वनाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व गंगा समिति के सदस्यगण, अधिकारी, पत्रकार बंधु व आम जन स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!