अभावग्रस्त बच्चों संग Ivan Jain ने मनाया birthday

लव इंडिया, मुरादाबाद। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने विद्या भारती के सेवा विभाग द्वारा संचालित सरस्वती बाल संस्कार केन्द्र, कटघर एवं पीतलनगरी के बच्चों के बीच अपने पौत्र इवान जैन का जन्मदिन मनाया।

भारतीय संस्कृति से संचालित विद्यालय में पहुँचकर छोटे-छोटे भैया-बहिनों एवं शिक्षकों ने नन्हें इवान को भारतीय पद्धति से शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर सभी बच्चों को मिष्ठान, स्कूल बैग, कापियां, पेंसिल आदि का वितरण किया। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि माता-पिता बच्चों को जन्मदिन किसी बड़े होटल में मनाते हैं। वहां स्टेटस दिखाने के लिए पार्टी करते हैं।

इवान के अम्मा-बाबा एवं माता-पिता ने का जन्मदिन कुछ इस तरह से मनाया कि बेटे के चेहरे के साथ वहां कई ऐसे बच्चाें के चेहरे भी खिल गए जिनको सही मायने में हंसी देेने की जरुरत है।

ज्ञातव्य है कि विद्या भारती के सेवा विभाग द्वारा बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने हेतु अनेक बाल संस्कार केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। उनमें अभावग्रस्त क्षेत्र के बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा के निशुल्क केंद्र चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पवन कुमार जैन ने कहा कि प्रत्येक पायदान पर खड़े परिवारों के प्रति संवेदना रखनी होगी, स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि मैं उस प्रभु का सेवक हूँ, जिसे लोग मनुष्य के रूप में जानते हैं, उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।

इस अवसर पर न्यास के सचिव नमन जैन, न्यास के विधिक सलाहकार अमन जैन एडवोकेट, प्रिया जैन, राशि जैन, अलका जैन भी उपस्थित रहे एवं ईवान जैन के जन्मदिन की खुशियों को बाल विकास संस्कार केंद्र के बच्चों एवं स्टाफ के साथ साझा किया।

इस अवसर पर केन्द्र संचालक प्रीतम सिंह ने बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस पुनीत कार्य में विद्या भारती सेवा विभाग के कार्यकर्ता अनुज गुप्ता, देवेश सिंह, नीरज गुप्ता, मीना गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरविंद कुमार, प्रसून कुमार, मोनू गाबा, राधे श्याम आदि अनेक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!