Balaji Seva Samiti ने केक काटकर मनाई श्री बालाजी की जयंती


लव इंडिया, मुरादाबाद। कटघर होली के मैदान के नजदीक बालाजी सेवा समिति द्वारा बालाजी दरबार में केक काटने का आयोजन किया गया। 24 घंटे बाद महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन के साथ अखंड रामायण पाठ को विश्राम देते हुए बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर मावे का 11 किलो का केक काटा गया। 1990 से स्थापित श्री बालाजी सेवा समिति नेकटघर बीच होली का मैदान स्थित श्री बालाजी दरबार में 11 अप्रैल 2025 आयोजित चार दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव के दूसरे दिवस 24 घंटे का संगीत में अखंड रामायण पाठ को विश्राम दिया गया।

श्री बालाजी महाराज की विशेष अनुकंपा से जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री महाराज के तत्वधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कटघर बीच होली के मैदान में स्थित श्री बालाजी दरबार में चार दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है श्री बालाजी महोत्सव के कार्यक्रम के प्रथम दिवस निकाली गई भव्य कलश यात्रा के पश्चात 24 घंटे का संगीतमय श्री अखंड रामायण पाठ रखा गया जिसको विश्राम दिया गया श्री रामायण के अखंड पाठ को विश्राम दिए जाने के पश्चात 11 किलो का केक बालक द्वारा बाल रूप में बने हनुमान जी के द्वारा काटा गया। जिसको प्रसाद के रूप में सभी भक्तगणों को दिया गया साथ-साथ उपस्थित छोटे बच्चों को टॉफी ब चॉकलेट भी बाटी गई।

मुख्य यजमान शिखा अग्रवाल एवं राजीव कुमार अग्रवाल के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हरि नाम का बड़ा ही सुंदर गुणगान कर वातावरण को और भी अधिक भक्ति में बना दिया इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान की भक्ति में मस्त होकर झूमकर नृत्य किया श्री रामायण के अखंड पाठ एवं भजन कीर्तन के पश्चात श्री बालाजी महाराज की आरती की गई और बाबा के चरणों में दंडवत प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य यजमान उपमेहंत रवि राघव आशीष अग्रवाल संजय अग्रवाल नीरज अग्रवाल सत्येंद्र सिंह प्रबल प्रताप सिंह रुद्र राघव साकेत शुक्ला राकेश अग्रवाल संतोष शर्मा रवि अग्रवाल मयंक माथुर मनीष अग्रवाल मनीष रस्तोगी नवनीत चौहान श्यामलाल उस्ताद अनुराग अग्रवाल स्वराज कुमार विपुल कुमार अग्रवाल , संदीप परमारअंजू राघव रीता सिंह गुंजन अग्रवाल नीरू अग्रवाल उषा राठौर नीलम रस्तोगी सीमा शर्मा मीरा परमार संतोष चौहान कमलेश शर्मा उषा सक्सेना प्रीति दुबे मधु रस्तोगी निर्मला चौहान शारदा लक्ष्मी ज्योति अग्रवाल ममता डॉली रस्तोगी उषा सैनी अलका गुप्ता शारदा सैनी पूनम सुनीता लक्ष्मी बर्मा सीमा अग्रवाल पूजा शर्मा प्रेमवती सैनी गुड्डी सुनीता सैनी गीता रस्तोगी गुंजन सिंह प्रीति दुबेआदि सहित श्री बालाजी सेवा समिति से जुड़े भक्तों के साथ साथ बड़ी संख्या में अलग-अलग शाखाओं के श्री बालाजी महाराज के भक्त मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!