Juma Alvida Namaz: कौम व मुल्क के लिए दुआ को उठे हजारों हाथ, MP रुचिवीरा भी पहुंची


लव इंडिया मुरादाबाद। गर्मी व धूप की शिद्दत के बावजूद जामा मस्जिद पार्क में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई। जुमा अलविदा नमाज के बाद जामा मस्जिद चौराहे पर रोजेदार नमाजियों का सपा सांसद रुचि वीरा ने खैरमखदम किया।

मुरादाबाद। गर्मी व धूप की शिद्दत के बावजूद जामा मस्जिद पार्क में जुमा अलविदा की नमाज अदा करते रोजेदार नमाजी। नमाज अदा करने के बाद कौम व मुल्क के लिए दुआ करके नमाजी रोजेदार व रोजेदार फैसल। जुमा अलविदा नमाज के बाद जामा मस्जिद चौराहे पर रोजेदार नमाजियों का खैरमखदम करती सपा सांसद रुचि वीरा।

मुरादाबाद। जुमा अलविदा नमाज के बाद जामा मस्जिद चौराहे पर वक़्फ़ बिल का काली बांधकर विरोध करते समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, सज्जाद नशीन गुल्लू मियां, खुशनुद खान, लुकमान खान, बद्दू खान व अन्य सपा कार्यकर्ता।

जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की अदा करने जाते रोज़ेदार नाजियों का निरीक्षण करते एसपी कुंवर रणविजय सिंह,एडीएम सिटी ज्योति सिंह,सीओ कोतवाली सुनीता दहिया व अन्य पुलिस कर्मी।

मुरादाबाद। गर्मी व धूप की शिद्दत के बावजूद जामा मस्जिद पार्क में जुमा अलविदा की नमाज अदा करते रोजेदार नमाजी। नमाज अदा करने के बाद कौम व मुल्क के लिए दुआ करके नमाजी रोजेदार व रोजेदार फैसल ।