Maha Kumbh मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर ना दें ध्यान, 26 फरवरी को ही होगा समापन: डीएम

देश की करीब आधी आबादी ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी, श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ के पार


संगमनगरी में 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है। 55 करोड़ से अधिक की यह संख्या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है।


महाकुंभ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर ना दें ध्यान, 26 फरवरी को ही होगा समापन:डीएम


महाकुंभ मेले की तिथि बढ़ाने की सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने खंडन किया है। कहा कि महाकुंभ मेले का समापन अपने निर्धारित तिथि 26 फरवरी को ही होगा। मुहुर्त के हिसाब से तय होता है। तिथि बढ़ाने की अफवाह नितांत भ्रामक है। इस पर ध्यान न दें।इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन की ओर से मेले का एक्सटेंशन करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रयागराज की ट्रेन पीएम मोदी ने फ्री कर दी’ अफवाह से बिहार रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़


बिहार के रेलवे स्टेशनों पर “प्रयागराज की ट्रेनों का टिकट पीएम मोदी ने फ्री कर दिया” की अफवाह फैलने से यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। बेगूसराय, खगड़िया, जयनगर और मधुबनी स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच कड़ी कर दी है, लेकिन भीड़ नियंत्रण में दिक्कतें आ रही हैं। कई स्थानों पर स्पेशल ट्रेनें चलाकर व्यवस्था बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!